गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर के महाविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह संपन्न हो गया है। प्रतियोगिता के दूसरे दिन आयोजित सौ मीटर मीटर रेस में बालक वर्ग में मनोहर, बालिका वर्ग में करीना ने बाजी मारी। चार सौ मीटर रिले दौड़ में कला संकाय प्रथम और विज्ञान संकाय द्वितीय तथा रस्साकस्सी में विज्ञान संकाय प्रथम तथा कला संकाय ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कला संकाय ने ओवरऑल चैंपियनशिप अपने नाम की। विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते हुए प्राचार्य प्रो. कुलदीप सिंह नेगी ने कहा कि खेल जीवन का अभिन्न हिस्सा है इसलिए हर व्यक्ति को स्वस्थ जीवन हेतु कम से कम एक खेल अवश्य खेलना चाहिए। इस अवसर पर प्रो. मनोज उनियाल, प्रो. अमित जायसवाल, डॉ. मनीष डंगवाल, डॉ. ललित तिवारी, डॉ. नाभेंद्र गुसाईं, डॉ. दीपक दयाल, डॉ. भावना मेहरा, डॉ. रंजू बिष्ट, डॉ. अखिल चमोली, डॉ. ममता असवाल आदि उपस्थित रहे।