पोखरी/देवाल (चमोली)। चमोली जिले के पोखरी ब्लॉक सभागार में मंगलवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्रों को चाबियां और गृह प्रवेश के प्रमाणपत्र वितरित किए गए।
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के पात्रों को ब्लॉक प्रमुख प्रीति भंडारी और खंड विकास अधिकारी राजेंद्र बिष्ट ने चाबी और गृह प्रवेश का प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। ब्लॉक प्रमुख ने कहा प्रधानमंत्री आवास योजना का मुख्य उद्देश्य समाज के आर्थिक रूप से वंचित तबके के लोगों को आवास निर्माण के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना है। इससे लोगों की आजीविका में बदलाव आया है। इस बार प्रधानमंत्री आवास योजना की सर्वे होना है अधिक अधिक गरीब परिवारों को इसका लाभ मिलेगा। खंड विकास अधिकारी कहा पात्र व्यक्तियों का चयन कर पोखरी विकासखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत 301 आवास बनायें गए और सभी लाभार्थियों को चाबी के साथ गृह प्रवेश का प्रमाणपत्र दिया गया है। आने वाले समय में केन्द्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से गरीब और असहाय लोगों की मदद की जाएगी। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख प्रीति भंडारी, जेष्ठ प्रमुख पूरण सिंह, खंड विकास अधिकारी राजेंद्र बिष्ट, सहायक खंड विकास अधिकारी कमल आर्य, एडीओ पंचायत संजय कुमार शान्डिल्य, सुमित रावत आदि मौजूद थे।
वहीं दूसरी ओर चमोली जिले के देवाल विकासखंड सभागार में भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस पर क्षेत्र प्रमुख डा, दर्शन दानू की अध्यक्षता मे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थियों को चाबी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रधान नलधूरा दिलमणी जोशी, सरकोट की सुनीता तिवारी, धरातल्ला गांव की प्रधान कलावती देवी, उमेद बोरा, राजेन्द्र विमोली सहायक समाजकल्याण अधिकारी आदि मौजूद थे।