गोपेश्वर(चमोली)। खेल विभाग के तत्वाधान में एक जून को स्पोर्ट्स स्टेडियम गोपेश्वर में फिट इंडिया के तहत साइकिल रेस का आयोजन होगा। प्रभारी जिला क्रीडाधिकारी ने बताया कि साइकिल रेस में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को लाटरी के माध्यम से पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने इच्छुक बालक, बालिकाओं महिला एंव पुरूष खिलाड़ियों तथा कार्मिकों से साइकिल रेस में प्रतिभाग करने के लिए एक जून प्रातः आठ बजे अपना पंजीकरण कर प्रतिभाग की अपील की है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें