कर्णप्रयाग (चमोली)। चमोली जिले के कर्णप्रयाग में मंगलवार को युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव और चमोली प्रभारी आशीष नेगी ने युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की बैठक लेते हुए कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार अपने साढे चार साल के कार्यकाल में युवाओं को रोजगार देने के लिए कोई ठोस योजना नहीं बना पायी है। जिससे युवा अपने को ठगा सा महसूस कर रहे है।
कर्णप्रयाग में आयोजित बैठक में प्रदेश सचिव ने कहा कि युवाओं के रोजगार के मुद्दे को लेकर आगामी विधान सभा चुनाव में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर युवाओं को भाजपा की गलत नीतियों के विरोध के लिए एक जुट करेंगे। उन्होंने बताया कि आगमी 27 अगस्त को युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवासन के नेतृत्व में विधानसभा कूच कर बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ प्रदर्शन करेगी। जिसमे अधिक से अधिक युवा देहरादून पहुचकर प्रदर्शन में भाग लेकर भाजपा को नींद से जगाने का काम करेंगे।
बैठक में युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष चमोली संदीप भंडारी, कर्णप्रयाग विधानसभा अध्यक्ष जयदीप शाह, बदरीनाथ विधानसभा अध्यक्ष योगेंद्र बिष्ट, थराली विधानसभा अध्यक्ष नवीन चंदोला, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष संदीप नेगी, सूर्य प्रकाश पुरोहित योगेश, अक्षत भट्ट, परविंदर नेगी आदि शामिल थे।