गोपेश्वर (चमोली)। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा है कि बदरीनाथ सीट पर पार्टी प्रत्याशी लखपत बुटोला रिकार्ड मतों से जीत दर्ज करेंगे। साथ ही मंगलौर सीट पर भी भाजपा को मुंह की खानी पड़ेगी।
शनिवार को चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा इस उप चुनाव में बदरीनाथ तथा मंगलौर सीट पर पराजय का सामना करेगी। मंगलौर सीट पर भाजपा ने हरियाणा के उम्मीदवार को मैदान में उतारा है। बदरीनाथ सीट पर भाजपा के पास कोई प्रत्याशी न होने के चलते भाजपा ने कांग्रेस के निवर्तमान विधायक राजेंद्र सिंह भंडारी को चुनाव में झोंका है। उन्होने कहा कि कांग्रेस ने दोनों सीटों पर अपनी विचारधारा के लोगों को टिकट दिया है जबकि भाजपा ने ऐसा नहीं किया है। इस चुनाव में दोनों सीटों पर भाजपा बुरी तरह मात खाएगी। बदरीनाथ में तो पार्टी प्रत्याशी लखपत बुटोला रिकार्ड मतों से जीत दर्ज करेंगे। उन्होंने कहा कि बदरीनाथ में तो उप चुनाव थोपा गया। चमोली करंट हादसे का जिक्र करते हुए उन्होने कहा कि सरकार ने इस मामले में लीपापोती की है। सीवर लाइन जुड़ी ही नहीं और एसटीपी लाइन को चालू दिखा दिया गया। यह सरकार की असफलता का परिणाम है किं लोग इस हादसे से अभी उबर नहीं पाए हैं।
राज्य में कानून व्यवस्था पर माहरा ने भाजपा सरकार की घेराबंदी करत हुए कहा कि इस सरकार में महिला सुरक्षा सवालों के घेरे में आ गई है। अंकिता हत्याकांड से लेकर हरिद्वार, देहरादून, चंपावत तथा उत्तरकाशी की बालिकाओं और महिलाओं के साथ बलात्कार की घटनाओं से भाजपा के महिला सशक्तिकरण के दावों की पोल खुली है।
राज्य में चारधाम यात्रा व्यवस्था पर सवाल करते हुए कांग्रेस नेता माहरा ने कहा कि पंजीकरण की व्यवस्था के चलते यात्रा व्यवस्था बुरी तरह चरमराई। इसके चलते तीर्थाटन तथा पर्यटन के जरिए आजीविका में जुड़े लोगों के कारोबार को बड़ा झटका लगा है। उन्होने कहा कि मौजूदा यात्रा व्यवस्था से स्थानीय लोगों को कोई लाभ नहीं मिल पाया है। चतुर्थ केदार के रूप में विख्यात रूद्रनाथ यात्रा के सवाल उन्होने वन विभाग की मनमानी कानूनी व्याख्या पर भी सवाल खड़े किए। उन्होने कहा कि केदारनाथ यात्रा मार्ग पर ढ़ाबा संचालकों को हटाना किसी के गले नहीं उतर पा रहा है। परमिट की व्यवस्था को भी उन्होने तीर्थयात्रियों के लिए उपयुक्त नहीं बताया।
कांग्रेस के चुनाव प्रभारी और प्रतापनगर के विधायक विक्रम सिंह नेगी ने भी भाजपा को आडे हथों लिया। उनका कहना था कि विधायकों को तोडफोड़ कर सरकार बनाने की भाजपा की कोशिशें अब नहीं चलेगी। उन्होने सवाल किया कि आखिर भाजपा उत्तराखंड को कहां ले जाना चाह रही है। इससे भावी पीढ़ी को काफी कुछ भुगतना पड़ेगा। उन्होने सवाल किया कि भाजपा प्रत्याशी भंडारी को बताना होगा कि आखिर उन्हें भाजपा में जाने की नौबत क्यों आनी पड़ी। इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुकेश नेगी, महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष ऊषा रावत, कर्णप्रयाग के पूर्व प्रमुख कमल सिंह रावत, प्रदेश सचिव लक्ष्मण सिंह रावत, अरविंद नेगी, संदीप झिक्वाण, जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मण सिंह, मनीष नेगी आदि मौजूद थे।