गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के बीएसएनएल कैजुअल और काॅट्रेक्टर वकर्स संघ ने जिला शाखा कार्यालय श्रीनगर गढवाल को शनिवार को ज्ञापन भेजकर 14 माह के वेतन भुगतान की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया है कि यदि जल्द ही वेतन का भुगतान नहीं किया जाता है तो उन्हें आंदोलन के लिए विवश होना पड़ेगा।
संघ के जिला सचिव जितेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि कार्यलय महाप्रबंधक दूरसंचार जिला श्रीनगर गढ़वाल में कार्यरत श्रमिकों को वर्ष 2018-19 का आठ माह का व 2019-20 का अगस्त से वर्तमान समय तक का कुल 14 माह को वेतन का भुगतान नहीं किया गया है। वहीं ईपीएफ की धनराशि भी जमा नहीं की गई है। जिससे श्रमिकों में भारी रोष व्याप्त है। उन्होंने प्रबंधक से मांग की है कि अविलंब उनके वेतन का भुगतान किया जाए अन्यथा उन्हें आंदोलन के लिए विवश होना पड़ेगा। ज्ञापन में जिलाध्यक्ष बलवीर सिंह, जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह, दर्शन सिंह, संकर नेगी, सरोप सिंह, दिलवर सिंह, लक्ष्मी प्रसाद, सुनील पुरोहित, विनोद भटट, विनोद कपरवाण, सतीस सिंह, इंद्र सिंह, कुमूद सिंह, रीतू, ताजवर सिंह के हस्ताक्षर है।