विकास खंड घाट के वादूक गांव में तीन दिन के भीतर भालू के हमले का दूसरा मामला, एक महिला की हो गई थी मौत
घाट (चमोली)। चमोली जिले के विकास खंड घाट के वादूक गांव में रविवार को खेत में गोबर डालने के गये एक 40 वर्षीय युवक पर भालू ने हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं दूसरा युवक ने किसी तरह भालू से अपनी जान बचायी। इसी गांव में शुक्रवार को एक महिला को भालू ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया था। जबकि अन्य दो महिलाऐं भी उस दिन अपनी जान बचाकर भागी थी। भालू के बार-बार हमले से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
जानकारी के अनुसार रविवार को वादूक गांव का 40 वर्षीय खीम सिंह पुत्र प्रताप सिंह गांव के पास ही अपने खेतों में गोबर डालने के लिए गया हुआ था कि अचानक घात लगाये भालू ने युवक पर हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। साथ के युवक जसपाल सिंह ने जब हल्ला मचाया तो भालू उस पर हमला करने के लिए उसके पीछे भागा युवक ने किसी तरह भालू से अपनी जान बचायी। जसपाल के हल्ला मचाने के बाद आसपास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने भी हल्ला मचाना शुरू किया तब किसी तहर भालू जंगल की ओर भाग गया। ग्रामीणों ने घायल खीम सिंह को सीएचसी घाट पहुंचाया गया है। जहां उसका उपचार चल रहा है। भालू के बार-बार हमले से ग्रामीणों ने दहशत का माहौल बना हुआ है।