गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के थराली क्षेत्र की एक नाबालिग का अश्लील वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने और नाबालिग को जान से मारने की धमकी देने वाले एक आरोपित को पुलिस ने रूद्रपुर से गिरफ्तार किया है।
वर्चुअल पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार थाना थराली में एक महिला ने एक प्रार्थना पत्र दिया कि जिसमें उसने क्षेत्र के एक युवक पर लॉकडाउन के दौरान उसकी नाबालिग पुत्री का नहाते हुए वीडियो बना कर उसके आधार पर वह लगातार उसकी पुत्री का शारीरिक और मानसिक शोषण करता रहा और इसी दौरान आरोपित की ओर से दबाव बनाकर उसकी पुत्री से उसके अश्लील वीडियो मांगे गए और वीडियो को आरोपित की ओर से सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। जिसकी सूचना उन्हें 17 फरवरी को मिली है। महिला ने प्रार्थना पत्र में यह भी बताया है कि जब उसने अपनी पुत्री से पूछा तो उसने बताया कि आरोपित उसे जान से मारने की धमकी भी देता है। महिला की तहरीर पर थाना थराली में विभिन्न धाराओं के साथ ही पोक्सो में मामला पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक चमोली के आदेश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित को रूद्रपुर से गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया गया है। आरोपित को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक सुधा बिष्ट, ललित मोहन सिंह, सिपाही लक्ष्मण सिंह, राजेंद्र रावत आदि शामिल थे।