गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र जोशीमठ में गंभीर स्थिति में पहुंची एक महिला की मौत हो गई है। चिकित्सकों के अनुसार प्रथमदृष्टा महिला के विषाक्त पेय पीने से महिला की मौत हुई बताई जा रही है। हालांकि पुलिस की ओर मौत के सही कारणों को जानने के लिये जहां महिला के शव को पोस्ट मार्टम के लिये भेजा गया है। वहीं परिजनों से मामले में पूछताछ की जा रही है।
पुलिस के अनुसार जोशीमठ ब्लॉक के पांडुकेश्वर पटवारी क्षेत्र के थैंग गांव निवासी सूरज सोमवार की रात्रि अपनी 26 वर्षीय पत्नी अवन्तिका को गंभीर स्थिति में सीएचसी जोशीमठ लाया। जहां उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। चिकित्सकों ने महिला के परीक्षण के दौरान विषाक्त पेय पीने की आशंका व्यक्त की है। जिस पर पुलिस की ओर मामले में शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला चिकित्सालय भेज दिया है। हालांकि परिजनों की ओर से अभी तक मामले में विषाक्त पेय पीने की कोई पुष्टी नहीं की है। एसआई अजीत कुमार का कहना है कि मामले में पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। वहीं महिला के मायके पक्ष के परिजनों को भी घटना की जानकारी दे दी गई है।