गोपेश्वर (चमोली)। ड्रीम्स संस्था गोपेश्वर की ओर से बहुउद्देशीय वित्त एवं विकास निगम के सहयोग से अनुसूचित जाति के 20 युवाओं के लिए निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण बुधवार से शुरू हो गया है। जिसका शुभारंभ अनुसूचित जाति आयोग की सदस्य भागीरथी कुंजवाल ने किया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि अनुसूचित जाति आयोग की सदस्य भागीरथी कुंजवाल ने कहा कि यह प्रशिक्षण अनुसूचित जाति के बेरोजगार युवाओं के लिए मील का पत्थर साबित होगा। इस प्रशिक्षण से युवाओं को स्व रोजगार के साथ ही विभिन्न सरकारी विभागों में कार्य करने के लिए मार्ग दर्शन भी मिलेगा। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी नरेश धारखोली, वित्त विकास निगम के प्रबंधक वीरेंद्र सिंह बिष्ट, संस्था के समन्वयक राकेश मैठाणी, प्रशिक्षण पूनम जोशी, अमृता आदि मौजूद थे।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें