गोपेश्वर (चमोली)। चमोली के ज़िला अस्पताल गोपेश्वर में बनाये गए कोरोना वार्ड में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीज की मंगलवार रात्रि को उपचार के दौरान मौत हो गई है। बुधवार को मृतक के शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। मृतक की उम्र 43 वर्ष थीऔर वह कर्णप्रयाग का निवासी बताया जा रहा है। मृतक के शव का परिजनों की ओर से पीपीई किट पहन कर अंतिम संस्कार किया जाएगा।
ज़िला अस्पताल गोपेश्वर के मुख्य चिकित्साधीक्षक डाॅ. जीवन सिंह चुफाल ने बताया कि मृतक को 20 नवम्बर को परिजनों के की ओर से सांस लेने की दिक्कत बताकर ज़िला अस्पताल गोपेश्वर में भर्ती करवाया गया था। जिसके बाद व्यक्ति का कोविड टेस्ट करने के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। मंगलवार मरीज की तबियत अधिक बिगड़ने पर मरीज की मौत हो गई। चमोली जनपद में यह कोरोना संक्रमण से मरने की पहली घटना है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें