गौचर (चमोली)। वन्यजीव सप्ताह के अवसर पर सीपी भट्ट पर्यावरण एवं विकास केंद्र के तत्वाधान में राजकीय बालिका इंटर कालेज गौचर में वन्य जीवों की पारस्थितिकीय तंत्र में भूमिका विषय पर गोष्ठी एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
गोष्ठी को बतौर मुख्य वक्ता सीपी भट्ट पर्यावरण एवं विकास केंद्र के प्रबंध न्यासी ओम प्रकाश भट्ट ने कहा कि प्रकृति के संतुलन को बनाये रखने में वन्यजीवों की महत्वपूर्ण भूमिका है। हर जीवधारी प्रकृति के एक घटक के रूप में एक दूसरे से जुड़ा हुआ है और प्रकृति की ओर से निर्धारित सीमा के अंदर रहते हुए अपनी भूमिका का निर्वहन करता है। किसी भी जीवधारी की ओर से अपनी निर्धारित सीमा का उलंघन पर पारस्थितिकी तंत्र में गड़बड़ी उत्पन्न हो जाती है और उसका समस्त जीवधारियों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने लगता है। उन्होंने कहा कि मानव भी इस तंत्र का एक मुख्य घटक है और उसके प्रकृति की सीमाओं का अतिक्रमण करने से ही पारिस्थितिकीय तंत्र में असंतुलन पैदा हो रहा है जिसका खामियाजा मानव जगत के साथ ही संपूर्ण जीवधारियों को भी भुगतना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि जीवधारियों के प्राकृतिक पर्यावास में मानवीय हस्तक्षेप का ही परिणाम है कि आज मानव और वन्यजीवों के मध्य संघर्ष बड़ गया है और कई जीवों की प्रजाति विलुप्त हो चुकी हैं तथा कई विलुप्ति के कगार पर आ चुकी है। जिसके कारण आज हमें कई पर्यावरणीय समस्याओ से जूझना पड़ रहा है।
गोष्ठी में अपने विचार व्यक्त करते हुए विद्यालय की प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ.सुमन ध्यानी ने कहा कि, हमारी प्रकृति के संतुलन को बनाए रखने में सूक्ष्मतम से लेकर विशालतम हर जीव का योगदान है। वन्यजीवों के बिना हम सुदृढ़ पर्यावरण की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं।
कार्यक्रम के मुख्य अथिति डाइट के प्राचार्य लखपत सिंह बत्र्वाल ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर वन्य जीव सप्ताह के आयोजन का उद्देश्य ही है कि हम वर्ष के एक सप्ताह में वन्यजीवों के बारे में भी सोचें और आज के परिदृश्य में हमारे ओर से उन पर आने वाले संकटो पर विचार-विमर्श कर उनके निराकरण के उपायों को अमल में लाने का प्रयास करें।
कार्यक्रम के दौरान आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में प्रतिभा नें प्रथम, स्नेहा भारती ने द्वितीय और निकिता बिष्ट ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग में पहला स्थान मनस्वी ने तथा दूसरा स्थान उपासना ने और तीसरा स्थान इस्तिया ने प्राप्त किया। विजेता प्रतिभागियों को संस्थान की ओर से प्रमाण पत्र और नगद धनराशि से पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर छात्राओं ने पर्यावरण जागरूकता रैली भी निकाली। कार्यक्रम में मंगला कोठियाल, विनय सेमवाल, गंभीर असवाल, सुबोध डिमरी, मनोरमा भंडारी, विजयलक्ष्मी देवली, आशादीप मैठाणी, शशि नेगी आदि मौजूद थे।