गौचर (चमोली)। चमोली जिले के गौचर में कर्णप्रयाग विधान सभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी अनिल नौटियाल के समर्थन में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार का पहला लक्ष्य देश की सीमाओं की सुरक्षा करना है। और इसके लिए देश की सीमाओं की सुरक्षा करने वाले सैनिकों अनेकों सुरक्षा उपकरणों आधुनिक तकनीकी के हथियारों से सुसज्जित किया गया है।
उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार ने 70 सालों से लंबित वन रैंक वन पेंशन देकर भूतपूर्व सैनिकों का सम्मान बढ़ाया है वही देश पर मर मिटने वाले वीर सैनिकों के आंगन की मिट्टी ले जाकर देवभूमि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में पांचवा धाम सैन्यधाम का निर्माण करना हम सब के लिए गर्व की बात है। दूसरी ओर इन पांच वर्षों में केंद्र सरकार ने ऋषिकेश से गंगोत्री यमुनोत्री केदारनाथ एवं बदरीनाथ धाम की यात्रा सुगम में हो इसके लिए हमने ऑल वेदर रोड का निर्माण किया है जो आज धरातल पर दिखाई दे रहा है। इतना ही नहीं हमने देश की सीमाओं को सुरक्षित करने के लिए भारतमाला के तहत जोशीमठ से नीती पास एवं माना पास की सड़कों का चैड़ीकरण कर सैनिकों के लिए सुगम में बनाया है जब हमारी देश की सीमाएं सुरक्षित होगी तो देश सुरक्षित रहेगा। विपक्षि कांग्रेस पार्टी 60 साल तक राज किया परंतु मूलभूत सुविधाओं से जनता को महरूम रखा। हमारा प्रयास देश की आर्थिकी को बढ़ाना देश को समृद्ध करना है।
कर्णप्रयाग विधायक प्रत्याशी अनिल नौटियाल ने कहा कि निवर्तमान विधायक सुरेंद्र सिंह नेगी ने पांच वर्षो में इस विधानसभा क्षेत्र के दूरस्थ गांव को सड़क से जोड़ना पहला लक्ष्य रखा। मैं आज विश्वास पूरा कह सकता हूं कि मेरी विधानसभा क्षेत्र में 90 फीसदी गांवों को सड़क से जोड़ने का प्रयास धरातल पर दिख रहा है जनता का आशीर्वाद बना रहा तो मैं अगले पांच वर्षों में कर्णप्रयाग विधानसभा के सभी गांव को सड़क से जोड़ दूंगा। मेरा दूसरा प्रयास स्वास्थ्य एवं शिक्षा के ढांचागत विकास को सुदृढ़ करना है। भाजपा के जिलाध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट ने कहा कि हमारी सरकार ने जनभावनाओं के अनुरूप गैरसैंण भरारीसैण को उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाया है वही ढांचागत विकास के लिए 25 हजार करोड रुपए का पैकेज दस वर्षों के लिए दिया है। उन्होंने कहा कि चुुनावी भ्रमण के दौरान जिस प्रकार से भाजपा प्रत्याशियों को जनता का आशीर्वाद मिल रहा है। उससे साफ जाहिर है कि प्रदेश में एक बार फिर से भाजपा की सरकार बनने जा रही है। इस मौके विधानसभा संयोजक धन सिंह नेगी, नगर पालिका अध्यक्ष कर्णप्रयाग दमयंती रतूड़ी नगर, राकेश कुमार डिमरी, भाजपा जिला प्रभारी विजय कपरवान आदि मौजूद थे।