गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिला मुख्यालय पर सोमवार को भारत संवैधानिक अधिकार संरक्षण मंच, अनुसूचित जाति जनजाति अन्य पिछड़ी जाति वैचारिक महासभा, मूलनिवासी संघ, पर्वतीय शिल्पकार कल्याण सभा की ओर से जोशीमठ विकास खंड के सुभाई चांचडी गांव के दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग तथा बदरीनाथ धाम में अनुसूचित जाति, जनजाति के लोगों को पुलिस की ओर से व्यवसाय करने से रोकने के विरोध में गोपेश्वर में प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में धरना दिया गया तथा जिलाधिकारी के माध्यम से एक ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजा गया।
भारत संवैधानिक अधिकार संरक्षण मंच राष्ट्रीय संयोजक दौलत कुंवर, अनुसूचित जाति जनजाति अन्य पिछड़ी जाति वैचारिक महासभा के अध्यक्ष पुष्कर बैछवाल ने कहा कि जोशीमठ विकास खंड के सुभाई चांचडी गांव के सवर्ण जाति के लोगों की ओर से तबीयत खराब होने के कारण अनुसूचित जाति के व्यक्ति की ओर से ढोल वादन न किये जाने पर उसे प्रताड़ित किये जाने की शिकायत के तीन माह गुजर जाने के बाद भी अभी तक उन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई साथ ही जांच अधिकारी की ओर से आरोपितों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। ऐसे में अनुसूचित जाति के लोग अपने को ठगा सा महसूस कर रहे है। उन्होंने ऐसे में दोषियों के हौसले बुलंद होते जा रहे है और समाज में जातीय विद्वेष की भावना बढ़ती जा रही है। यही नहीं बदरीनाथ धाम में अनुसूचित जाति और जनजाति के लोग छह माह अपना व्यवसाय चलाकर अपनी आजीविका चलाते आ रहे है लेकिन पुलिस प्रशासन की ओर से उनकी दुकानों को हटाया जा रहा है और उन्हें व्यवसाय नहीं करने दिया जा रहा है ऐसे में उन लोगों के सामने आजीविका का संकट भी पैदा हो रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री से मामले में उचित कार्रवाई किये जाने क मांग की है। ज्ञापन देने वालों में दौलत कुंवर, पुष्कर बैछवाल, गिरीश आर्य, पुष्पा कोहली, ज्योति अग्निहोत्री, मनीष कापरवाल, शिवलाल आर्य, माखन पलेठा, सोहनलाल, सुंदरलाल, दर्शनलाल आदि मौजूद थे।