गोपेश्वर (चमोली)। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से जारी 29 सहायक अध्यापकों के पदों में से दिव्यांग श्रेणी के दृष्टि बाधित आरक्षित पर का परिणाम घोषित करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार को ज्ञापन भेजा गया है।
गुरूवार को सीएम को भेजे गये ज्ञापन में भूपेंद्र सिंह नेगी कहा गया है कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से 29 सहायक अध्यापकों के पदों पर भर्ती प्रक्रिया की गई थी। जिसमें से एक पद दिव्यांग दृष्टि बाधित के लिए आरक्षित किया गया था। अन्य 28 पदों के परिणाम घोषित कर दिए गये है जबकि दिव्यांग आरक्षित पद का अभी तक परिणाम घोषित नहीं किया गया है। जबकि अन्य पदो के परिणाम के बाद चयनित अभ्यर्थियों के शैक्षिक प्रमाण पत्रों का सत्यापन शुरू होने वाला है। ऐसे में दिव्यांग आरक्षित पद का परिणाम घोषित न होने से इस वर्ग के अभ्यर्थियों में निराशा व्याप्त है। उन्होंने सीएम से जल्द ही दिव्यांग आरक्षित पद के परिणाम घोषित करने की मांग की है।