थराली (चमोली)। चमोली जिले के थराली विकास खंड के सोल घाटी की छह माह से बंद पड़ी डूंगरी-रतगांव मोटर मार्ग को खोलने की मांग को लेकर ग्राम प्रधान महीपाल सिंह ने बुधवार को उप जिलाधिकारी थराली को एक ज्ञापन दिया है।
रतगांव प्रधान का कहना है कि डूंगरी-रतगांव मोटर मार्ग पिछली 13 जुलाई से बंद है। ग्रामीणों को आने-जाने में कठिनाई का सामना करना पड़ा है, वहीं अब सोल घाटी में किसानों की फसल आलू और चोलाई भी बर्बादी के कगार पर पहुंच चुकी है। उन्होंने कहा कि सोल घाटी का रतगांव में आलू एवं चोलाई की फसल बहुतायत में होती है और यही यहां के किसानों की आर्थिक की का मजबूत जरिया भी है। यहां के किसान वर्ष वह आलू एवं चोलाई की खेती करते हैं और इसी से इनकी रोजी-रोटी भी चलती है। लेकिन सड़क मार्ग के बंद हो जाने के कारण किसानों का आलू गांव से बाहर खेतों में एवं घरों में ही खराब होने के कगार पर है। ग्राम प्रधान ने कहा कि कई बार लोक निर्माण विभाग थराली एवं प्रशासन को अवगत करा चुके हैं बावजूद इसके आज तक सड़क नहीं खुल पाई है, जिसका खामियाजा अब किसानों को भुगतना पड़ रहा है।
इधर, लोनिवि थराली के अधिशासी अभियंता दिनेश गुप्ता का कहना है कि सड़क खोलने के लिए मशीन भेजी गई थी, लेकिन पास ही बुरसोल के ग्रामीणों ने आपत्ति जताते हुए मशीन वापस कर दी है। स्थिति से प्रशासन को अवगत करा दिया है। प्रशासन के माध्यम से सहमति बनाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि बुरसोल में गांव को भूस्खलन हो रहा है जिसका भूगर्भ सर्वेक्षण करा दिया गया है।