गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिला मुख्यालय स्थित सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के कार्यालय को सुविधाजनक स्थान पर हस्तांतरित करने की मांग को लेकर मंगलवार को स्थानीय लोगों ने एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा है।
सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय निवासी सत्येंद्र रावत का कहना है कि वर्तमान समय में श्रम विभाग के अधीनस्थ उत्तराखंड सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड चमोली का कार्यालय जहां पर स्थित है वह स्थान उपयुक्त नहीं है। कार्यालय के स्थान पर बाहर से आने वाले कर्मकारों को बैठने की कोई उचित व्यवस्था न होने के कारण भारी वर्षा और गर्मी में लोगों को भवन की छत पर खड़े रहना पड़ता है। ऐसे में लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने जिलाधिकारी से कार्यालय को उपयुक्त स्थान पर शिफ्ट करने की मांग की है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें