-सभी तैयारियां शीघ्र पूर्ण करने के दिए निर्देश

गोपेश्वर (चमोली)। लोकसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी चमोली हिमांशु खुराना ने शुक्रवार को वीसी के माध्यम से सभी रिटर्निंग ऑफिसर एवं नोडल अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने निर्देशित किया कि निर्वाचन संबधी सभी व्यवस्थाएं तत्काल पूर्ण की जाए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देशित किया कि मतदेय स्थलों पर रैम्प, पानी, विद्युत, शैड़, दरवाजे, खिड़की, फर्नीचर एवं अन्य जरूरी सुविधाओं को तत्काल बहाल किया जाए। पुलिस एवं सेक्टर अधिकारी सभी वल्नरेबल एरिया और क्रिटिकल बूथों की संयुक्त निरीक्षण रिपोर्ट उपलब्ध करें। सेक्टर, जोनल एवं पोलिंग पार्टियों को ईवीएम, वीवीपैट वितरण के साथ पोलिंग पार्टियों का मूवमेंट प्लान तैयार किया जाए। पोलिंग पार्टियों को गंतव्य स्थान पर सकुशल पहुंचाने तथा मतदान के पश्चात उनकी वापसी के लिए परिवहन सहित समुचित प्रबंध किया जाए। डीईओ ने निर्देशित किया कि पोलिंग पार्टियों के नियुक्त कार्मिकों प्रशिक्षण दिया जाए। माइक्रो आब्जर्वर की तैनाती की जाए। बूथ पर कौन सा नेटवर्क है, इसकी सूचना संकलित की जाए। शैडो एरिया (जहां कोई नेटवर्क नहीं) वाले 26 बूथों पर संचार के लिए सैटेलाइट फोन की व्यवस्था की जाए। दिव्यांग एवं 85 से अधिक आयु के मतदाताओं को बूथ तक लाने ले जाने के लिए वालंटियर की तैनाती की जाए। मतदाता सूची में नए मतदाताओं के नाम जोड़ने, संशोधन एवं हटाने की कार्रवाई शीघ्र पूरी की जाए। पिछले निर्वाचन में 50 प्रतिशत से कम मतदान वाले बूथों पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाए। सभी माइग्रेट वोटर्स को उनके लिए मतदान के लिए निर्धारित बूथों की जानकारी दी जाए। निर्वाचन ड्यूटी में तैनात समस्त कार्मिकों को ईडीसी अथवा पोस्टल बैलेट से मतदान की समय से व्यवस्थाएं की जाए। 

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कंट्रोल रूम, शिकायत निवारण प्रकोष्ठ, व्यय लेखा एवं निगरानी  और व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ, एमसीएमसी, मीडिया सेंटर, लेखन सामग्री, प्रपत्र, हेल्थ किट, वोटर स्लिप, वीडियोग्राफी, टेंट, बेरिकेडिंग, सीसीटीवी, स्ट्रांग रूम, मतगणना स्थल की सभी व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित  करने के निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि कहा कि निर्वाचन कार्यो को संपन्न कराने के लिए सौंपे गए दायित्वों का पूर्ण लगन एवं निष्ठा के साथ परिपालन किया जाए। बैठक में अपर जिला निर्वाचन अधिकारी अभिनव शाह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी विवेक प्रकाश, तीनों विधानसभा के सहायक रिटर्निंग अधिकारी, सभी एसडीएम सहित निर्वाचन की विभिन्न व्यवस्थाओं से जुड़े सभी नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी उपस्थित थे।   

 

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
                   
                                                         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!