थराली (चमोली)। चमोली जिले के थराली विकास खंड के कुराड गांव निवासी पूर्व प्राचार्य डा. रमेश चंद्र पुरोहित ने क्षेत्र की 24 बालिकाओं देवभूमि सम्मान निधि देकर उनकी शिक्षा दीक्षा में सहयोग करने बीड़ा उठाया है। मंगलवार को कुराड़ के आंगनवाडी केंद्र में आयोजित एक साधे कार्यक्रम में यह सम्मान निधि वितरित की गई है।
पूर्व प्राचार्य की ओर से क्षेत्र के अतिगरीब, दिव्यांग, अनाथ बालिकों के लिए यह सम्मान निधि दिए जाने का बीड़ा उठाया है। वर्तमान समय में डा. पुरोहित हल्द्वानी में निवासरत है। उन्होंने कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से जुड़कर अभिभावकों और छात्राओं से जुड़ कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने बालिकाओ के सम्मान में जन्मोत्सव, पोषण दिवस, टीकाकरण दिवस, बालिकाओ के लिए ज्ञान विज्ञान प्रतियोगिता, बालिकाओ को उच्च शिक्षा एवं प्रशिक्षण के लिए प्रेरित करने एवं प्रोत्साहित करने की बात कही। कार्यक्रम में विशिष्ट अथिति राजकीय इंटर कालेज कुराड़ के प्रधानाचार्य तेज पाल सिंह ने बताया ा कि जनप्रतिनिधि एवं गांव के आम जनता को भी गरीब एवं असहाय बालिकाओ आगे बढ़ाने के लिए सहयोग करना चाहिए। इस अवसर पर डा. पुरोहित के छोटे भाई उमा प्रसाद पुरोहित, आयोजक आंगनबाडी कार्यकत्री दीपा देवराड़ी, समन्वयक तुला राम देवराड़ी, धनी पुरोहित, मनीष पुरोहित, पूजा पाठक, शोभा राम देवराड़ी, रोशनी पांडे, वंदना देवराड़ी, गोपाल पाण्डे, राधा देवी, नीमा देवी आदि मौजूद थे।