देवाल (चमोली)। जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र चमोली की ओर से गुरूवार को देवाल ब्लॉक के मुंदोली में बहुद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर को शुभारंभ खण्ड विकास अधिकारी पीएल आर्य ने किया। इस दौरान क्षेत्र के दिव्यांगों को विभिन्न प्रमाण पत्रों के वितरण के साथ ही कोरोना टीकाकरण भी किया गया।
मुंदोली में आयोजित शिविर में स्वास्थ्य विभाग की ओर से एससीएमओ डा. एमएस खाती ने दिव्यांगों का परीक्षण का 22 लोगों को दिव्यांग प्रमाण पत्र निर्गत किये। जबकि 110 दिव्यांगजनों का कोवैक्सिनेशन किया गया, वहीं समाज कल्याण विभाग की ओर से 157 लोगों का पेंशन सत्यापन और आठ दिव्यांगों की पेंशन के लिये आवेदन पत्र भरे गये। डाक विभाग की ओर से इस दौरान 10 दिव्यांग जनों के पोस्ट पेमेन्ट बैंक के तहत खाते खोले गये। जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के नोडल अधिकारी बीएस नेगी ने बताया कि केंद्र की ओर से दिव्यांगजनों की सहायता के लिये देवाल, थराली और नारायणबगड़ में ब्लॉक के न्याय पंचायतों में शिविरों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें प्रमाण पत्र निर्गत करने के साथ ही स्वास्थ्य परीक्षण व अन्य सुविधाएं दिव्यांगजनों को उपलब्ध कराई जाएगी। इस मौके पर ग्राम प्रधान आनंद सिंह, गोमती देवी, डा. अमित जैन, डा. नवीन चन्द्र, राजवीर कुंवर, नंदी देवी सहित अन्य विभागीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।