गोपेश्वर (चमोली)। जिलाधिकारी चमोली संदीप तिवारी ने शनिवार को क्लेक्ट्रैट सभागार में मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना और मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना को लेकर बैठक ली। उन्होंने क्रीडाधिकारी को समय से सारी व्यवस्थाएं सुनिश्चत करने के निर्देश दिए। वहीं सीएमओ को जनपद स्तर पर एक एम्बुलेंस और फस्ट एड किट और ब्लॉक स्तर पर फस्ट एड किट उपलब्ध कराने, जल संस्थान को खेल मैदान में पानी के टैंकर की व्यवस्था और डीईओ पीआरडी को पीआरडी जवानों की तैनाती करने के निर्देश दिए।

जनपद के खिलाडियों के कौशल विकसित करने व खेल उपलब्धियों को बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी योजना के माध्यम से प्रति वर्ष बैट्री टेस्ट एवं शारीरिक दक्षता के आधार पर आठ से 14 वर्ष के कुल तीन सौ खिलाड़ियों को प्रतिमाह 15 सौ रुपये की छात्रवृति दी जाती है। प्रतिभाग करने के लिए  खिलाड़ी ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। मुख्यमंत्री खिलाडी प्रोत्साहन योजना में प्रतिभावान खिलाडियों को उनकी खेल संबंधी आवश्यकताओं की पूर्ति और खिलाड़ियों का मनोबल बढाने के लिए 14 वर्ष से 23 वर्ष के प्रतिभावान खिलाड़ियों का स्पर्धा विशिष्ट कौशल परीक्षण की मैरिट के आधार पर दो सौ खिलाडियों को प्रतिमाह दो हजार रूपये की छात्रवृति एवं खेल उपकरण के लिए प्रतिवर्ष धनराशि 10 हजार रूपये दिए जाते हैं।

मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के लिए विद्यालय स्तर पर एक अप्रैल को, न्याय पंचायत स्तर पर दो व तीन अप्रैल, नगर पंचायत स्तर पर चार व पांच अप्रैल, विकासखण्ड स्तर पर छह व सात, नगर पालिका स्तर पर आठ अप्रैल तथा जनपद स्तर पर 10 अप्रैल से 15 अप्रैल तक चयन प्रक्रिया आयोजित की जाएंगी, वहीं मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के लिए सभी ब्लॉकों में 17 व 18 अप्रैल, निकायों में 20 व 21 अप्रैल तथा जनपद स्तर पर 24 अप्रैल को चयन प्रक्रिया आयोजित की जाएगी।

 

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
                   
                                                         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!