गोपेश्वर (चमोली)। जिलाधिकारी चमोलीइहिमांशु खुराना ने मंगलवार को क्लेक्ट्रेट सभागार में शहरी विकास, सिंचाई, वन, उद्यान, पेयजल, उच्च शिक्षा, खेल, आपदा और कार्यक्रम विभाग के अन्तर्गत मुख्यमंत्री घोषणाओं की प्रगति समीक्षा करते हुए सीएम घोषणाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के निर्देश दिए। इन विभागों के अन्तर्गत मुख्यमंत्री की 60 घोषणाओं में से 42 कार्यो की वित्तीय और प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के बाद 18 कार्य पूर्ण कर लिए गए है और 24 कार्य प्रगति पर है।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिले के विकास एवं जनता की सुविधा के लिए जो भी घोषणाएं मुख्यमंत्री की ओर से की गई है उनकों प्राथमिकता पर रखते हुए पूर्ण करना सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री घोषणा के तहत जो प्रस्ताव शासन स्तर पर लंबित है उनके प्रभावी अनुश्रवण के लिए उच्चाधिकारियों और शासन के विभागीय अधिकारियों से निरतंर संपर्क करें। भूमि हंस्तारण और टैंडर प्रक्रिया को शीघ्र पूरी करें। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि बदरीनाथ सहित अन्य वर्फबारी वाले क्षेत्रों में मुख्यमंत्री घोषणा के तहत संचालित कार्यो को हर हाल में अक्टूबर तक पूरा करना करें। महाविद्यालय घाट के भवन निर्माण कार्य में अनावश्यक देरी की शिकायत पर जिलाधिकारी ने एसडीएम की अध्यक्षता में समिति गठित करते हुए निर्माण कार्यो की शीघ्र जांच आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री घोषणा के तहत जिन कार्यो की वित्तीय स्वीकृति विभागों को मिल चुकी है उन कार्यो को प्राथमिकता पर रखते हुए गुणवत्ता के साथ समय पर पूर्ण करना करें। उन्होंने कहा कि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। इस दौरान विभागों के अन्तर्गत सीएम घोषणाओं की प्रगति को लेकर विस्तृत समीक्षा की गई। सीमक्षा बैठक में मुख्य विकास अधिकारी वरूण चैधरी, डीएफओ बदरीनाथ आशुतोष सिंह आदि मौजूद थे।