गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले का जिला मुख्यालय गोपेश्वर समेत जोशीमठ, घाट और दशोली ब्लॉकों में शुक्रवार से बाधित पड़ी विद्युत आपूर्ति 48 घंटे से अधिक समय बाद सुचारू हो गई है। शुक्रवार को जिले के तीन ब्लॉकों को सप्लाई हो रही विद्युत की 66 केवी लाइन पर फाल्ट आने के चलते जिले में बिजली की आपूर्ति बाधित पड़ी हुई थी। जिसके चलते जिले की 35 हजार से अधिक विद्युत उपभोक्ता दो दिनों से अंधेरे में रातें गुजार रहे थे।
बता दें कि शुक्रवार को देर शाम करीब 7 बजकर 30 मिनट पर 66 केवी की लाइन पर श्रीनगर के समीप फाल्ट आने से तीनों ब्लॉकों में विद्युत आपूर्ति ठप हो गई है। ऐसे में जिले के दशोली, घाट और जोशीमठ ब्लॉक के 300 से अधिक गांवों के 35 हजार उपभोक्ता को दिक्कतों का समाना करना पड़ रहा था। ऊर्जा निगम के कर्मचिरयों की ओर से दो दिनों तक भारी मशक्कत कर शुक्रवार शाम को साढ़े चार बजे के आसपास विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गई है। जिसके बाद यहां उपभोक्ताओं ने राहत की सांस ली है।