गोपेश्वर (चमोली)। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने रविवार को बदरीनाथ धाम में यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए कहा कि यात्रियों को भगवान के दर्शन सुगमता पूर्वक हो इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है।

बीकेटीसी अध्यक्ष ने धाम पहुंचकर भगवान बदरीविशाल के दर्शन कर पूजा अर्चना की। तत्पश्चात कार्यालय सभागार में मंदिर समिति, पुलिस प्रशासन एवं आईटीबीपी के अधिकारियों से  श्री बदरीनाथ धाम यात्रा के संबंध में बातचीत की। उन्होंने बताया कि वर्तमान तक साढ़े तीन लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने भगवान बदरीविशाल के दर्शन कर लिए है। यात्रा के दौरान यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बदरीनाथ धाम के रावल अमरनाथ नंबूदरी से आशीर्वाद भी लिया। अध्यक्ष द्विवेदी ने धाम में यात्रा के सकुशल चलने के लिए हो रहे हवन में भी भाग लिया। इस अवसर पर बीकेटीसी प्रभारी अधिकारी विपिन तिवारी,  बदरीनाथ दर्शन को पहुंचे आईटीबीपी कमांडेट राजेश  पांडेय, श्रेयांस द्विवेदी, ईओ नगर पंचायत सुनील पुरोहित, प्रशासनिक अधिकारी कुलदीप भट्ट, पीआरओ अजय, पीएस प्रमोद नौटियाल, बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ आदि मौजूद रहे।

 

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
                   
                                                         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!