गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिला मुख्यालय के निवटवर्ती गांव ग्राम पंचायत टंगसा के वन पंचायत क्षेत्र में बुधवार अचानक लगी आग से यहां जंगल का करीब आधा हेक्टेयर वन क्षेत्र जल कर खाक हो गया है। हालांकि सूचना मिलने पर ग्रामीणों और वन विभाग के कर्मचारियों ने यहां आग पर काबू पा लिया है। लेकिन आग से क्षेत्र में वन पंचायत की ओर से रोपित पौधों और चीड़ के पेड़ों को खासा नुकसान हो गया है।
वन पंचायत सरपंच भरत सिंह के अनुसार बुधवार को ग्राम पंचायत टंगसा के पलसारी तोक में स्थित एएनएम सेंटर के कर्मचारियों द्वारा केंद्र का कूड़ा जलाया जा रहा था। इस दौरान अचानक केंद्र के समीप के जंगल में सूखी चीड़ की पत्तीयों ने आग पकड़ ली और देखते ही देखते यहां आग बेकाबू हो गई। जिसके बाद यहां जंगल का बड़ा हिस्सा जलकर खाक हो गया है। उन्होंने बताया वन पंचायत के वन क्षेत्र में ग्रामीणों की ओर से बीते दिनों नये पौधे रोपे गये उनके साथ ही बड़े पेड़ों को भी बड़े पैमाने पर नुकसान हो गया है। इधर, वन क्षेत्राधिकारी आरती मैठाणी का कहना है कि वन पंचायत क्षेत्र में लगी आग से हुए नुकसान को देखा जाएगा। जिसके बाद नियमानुसार क्षतिपूर्ति की कार्रवाई की जाएगी।