गोपेश्वर (चमोली)। गुरूवार की देर रात को फायर स्टेशन गोपेश्वर को सूचना मिली कि पटियालधार राजकीय नर्सिंग कॉलेज के पास वाले जंगल में आग लगी है जो काफी तेजी से आबादी क्षेत्र की तरफ बढ़ रही हैं। सूचना पर तत्काल फायर सर्विस गोपेश्वर की टीम मय आवश्यक उपकरण व दो फायर टेंडरों के साथ घटनास्थल पर पंहुची और आवासीय भवनों, नर्सिंग कॉलेज व सेन्टर स्कूल पठियालधार की बिल्डिंगों की तरफ बढ़ रही आग पर बड़ी मसक्कत व सूझबूझ से काबू पाते हुए पूर्ण रूप से बुझाया गया। इस दौरान देवेंद्र व राजू निवासी पटियालधार की गौशाला आग की चपेट में आने से 6 पशुओं को भीषण आग से रेस्क्यू कर फायर सर्विस के कर्मियों द्वारा बचाया गया। आग से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। फायर सर्विस गोपेश्वर की त्वरित कार्रवाई से समय रहते एक बहुत बड़ी अग्नि दुर्घटना होने से रोकी गई। स्थानीय लोगों की ओर से फायर सर्विस की त्वरित कार्रवाई की प्रशंसा की गई व धन्यवाद किया गया।ं

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें