गोपेश्वर(चमोली)। माध्यमिक अतिथि शिक्षक एसोसिएशन ने शनिवार को मुख्य शिक्षा अधिकारी चमोली को एक ज्ञापन सौंप पर स्थायी शिक्षकों के स्थानांतरण के बाद प्रतिस्थानी की जगह पर अतिथि शिक्षकों को काउंसिलिंग के माध्यम से समायोजित किये जाने की मांग की है।
एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रकाश सोलियाल, महामंत्री सुभाष सती ने कहा कि वर्तमान समय में शिक्षा विभाग में विद्यालयों से स्थायी शिक्षकों के स्थानांतरण किये जा रहे है। जिससे उन विद्यालयों में पूर्व से कार्यरत अतिथि शिक्षक प्रभावित हो रहे है। और प्रभावित अतिथि शिक्षकों को स्थानांतरित स्थायी शिक्षकों के स्थान पर प्रतिस्थानी भेजा जा रहा है। जबकि स्थायी शिक्षकों के विद्यालय दूरस्थ होने के साथ ही अतिथि शिक्षकों के ब्लॉक से बाहर भी है। ऐसे में यदि किसी अतिथि शिक्षकों को ब्लॉक से बाहर भेजा जाता है तो उसे काफी आर्थिक नुकसान के साथ ही परेशानियों से भी दो-चार होना पड़ रहा है। उनका यह भी कहना था कि वर्तमान समय में एसोसिशन की ओर से अपने सुरक्षित भविष्य को लेकर देहरादून में धरना भी चल रहा है। ऐसे में अतिथि शिक्षकों के धरने को भी तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उनकी मांग है कि जब तक उनके धरने का कोई सकारात्मक हल नहीं निकल जाता है तब तक अतिथि शिक्षकों के स्थानांतरण न किया जाए तथा स्थानातंरण काउंसिलिंग के माध्यम से किया जाए। ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष प्रकाश सोलियाल, महामंत्री सुभाष सती, विनोद कांडपाल, असलम अहमद, बीरा मेंदोली, राहुल आदि मौजूद थे।