थराली (चमोली)। ग्वालदम में आयोजित पर्वतीय पत्रकार एसोसिएशन (पीपीए) के दो दिवसीय सम्मेलन का बुधवार को नई कार्यकारिणी के गठन के साथ समापन हो गया। जिसमें नई कार्यकारणी का गठन किया गया। सर्वसहमति से सुभाष पिमोली को एक बार फिर से अध्यक्ष बनाया गया है।
बुधवार को एसोसिएशन की नई कार्यकारणी का गठन किया गया। जिसमें सुभाष पिमोली को पुनः सर्वसम्मति से अध्यक्ष, दिनेश जोशी को सचिव, खुशाल असवाल को कोषाध्यक्ष, प्रकाश डिमरी को उपाध्यक्ष चुना गया। ललिता प्रसाद लखेड़ा और दिग्पाल सिंह गुसांई संरक्षक बनाया गया। कार्यकारणी के पदाधिकारियों को संरक्षक और वरिष्ठ पत्रकार ललिता प्रसाद लखेड़ा तथा मुख्य अतिथि पूर्व काबिना मंत्री और बदरीनाथ के विधायक राजेन्द्र भंडारी ने शपथ दिलाई। समापन समारोह को संबोधित करते हुये विधायक ने कहा कि पत्रकार और विपक्ष यदि सजग नहीं रहे तो सरकारें निरंकुश हो जायेंगीं। पहाड़ के पत्रकार जिन विषम भौगोलिक परिस्थितियों और कठिनाईयों में अपने दायित्वों का निर्वहन करते हैं। वह एक मिशाल है। उन्होंनें कहा कि वे सदन में पत्रकारों की हितों की बात रखेगें। साथ ही उन्होंने कहा कि पीपीए ने तहसील स्तर पर पत्रकारों को मान्यता देने, पचास वर्ष के बाद पेंशन लागू करने, वयोवृद्व पत्रकारों को आर्थिक सहायता और पत्रकार कल्याण कोष के जरिये पत्रकारों की मदद करने की जो मांग की है उसको भी सदन में पूरजोर तरीके से रखेगें। सम्मेलन को जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह रावत, सदस्य आशा धपोला, देवी जोशी, महेश त्रिकोटी ने भी संबोधित किया। मुख्य अतिथियों और सहयोग कर्ताओं और वरिष्ठ पत्रकारों को शाल और स्मृति चिन्ह भेंट किये। अधिवेशन में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आये पत्रकारों ने शिरकत की। विद्या मंदिर की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। अवसर पर जयवीर मनराल, हरेन्द्र बिष्ट, गिरीश चंदोला, मोहन गिरि, विनोद चंदोला, प्रकाश कपरूवाण, प्रदीप चैहान, जयवीर भंडारी, रमेश थपलियाल, राकेश सती, गुलाब सिंह रावत, दीपक शाह, दिनेश थपलियाल, संजय कंडारी, केशर सिंह नेगी, के साथ ही क्षेत्र के जनप्रतिनिधि जेष्ठ प्रमुख महावीर शाह, प्रधान हीरा बोरा, थानाध्यक्ष वृजमोहन राणा, डिप्टी रेंजर माखन लाल, हरीश जोशी आदि मौजूद थे।