देवाल (चमोली)। चमोली जिले के देवाल क्षेत्र पंचायत की बैठक ब्लाक सभागार में क्षेत्र प्रमुख डॉ. दर्शन दानू की अध्यक्षता में हुई। बैठक में जनप्रतिनिधियों ने लोनिवि, पीएमजीएसवाई, स्वास्थ्य, बाल विकास, जल संस्थान, सिंचाई, शिक्षा, पर्यटन, कृषि उद्यान, उरेडा आदि मुद्दों को सदन पटल पर रखा गया, वहीं जल मिशन के तहत हुए कार्यों की जांच सदस्यों ने जोर शोर से उठाया।
बीडीसी की बैठक में लोनिवि की थराली-देवाल-वाण, देवाल-खेता-मानमती, ग्वालदम-नदकेशरी मोटर सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे होने सड़को को गढ्ढा मुक्त करने की मांग प्रमुखता से रखी गई। जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने गांव की सड़कों का मामला उठाए, ओडर में ट्रॉली का केविन बदलने, कोठी, लिगडी, लौसरी, ओडर, सिलगी, रैन, कैल, बगडीगाड, मेलखेत, में हो रहे भूस्खलन की रोकने को लिए सिंचाई विभाग से चैकडैम बनाने की मांग रखी। नलधूरा, तोरती में एएनएम सेंटर खोलने, अस्पतालों में दवाई नहीं मिलने का मामला भी आया। देवसारी गांव में आंगनबाड़ी केंद्र खोलने, दिदणा, तोरती गांव में आंगनबाड़ी भवन बनाने की मांग भी सदन में रखी गई। सदस्यों ने जल मिशन के तहत हो रहे कार्यों की जाचं की मांग भी उठाई। जनप्रतिनिधियों ने शिक्षा विभाग के जेई पर घर बैठे एमबी बनाने का आरोप भी लगाया। विभिन्न स्कूलों में रिक्त अध्यापकों के पदों को भरने, देवाल में पुस्तकालय खोलने की मांग सहित तमाम समस्याएं रखीं।
बैठक में बीडीओ वीएस राणा, जिपस कृष्णा बिष्ट, जेष्ठ प्रमुख संगीता, कनिष्ठ हीरा सिंह, प्रधान संघ अध्यक्ष राजेंद्र बिष्ट, प्रधान जीवन मिश्रा, मनोज कुमार, कला देवी, सुनीता, यशोदा बिष्ट क्षेपस प्रमोद मिश्रा, प्रताप राम, खड़क सिंह, सीमा बिष्ट आदि मौजूद थे।