नारायणबगड/पीपलकोटी (चमोली)। चमोली जिले के अलग-अलग दो घटनाओं में तीन लोगों के नदी में बहने की सूचना मिली है। जिसमें से एक की मौत हो गई जबकि दो महिलाओं में से एक तैर कर नदी से बाहर निकल गई है जबकि दूसरी अभी लापता चल रही है। जिसकी खोजबीन की जा रही है।
पहली घटना तहसील नारायणबगड़ की है जहां एक व्यक्ति की पिंडर नदी में बहने की सूचना मिली जिस पर स्थानीय लोगों ने उसे नदी से निकाल कर पीएससी नारायणबगड़ लाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक का नाम संजय पुत्र शजगदीश प्रसाद ग्राम पंथी तहसील नारायणबगड़ उम्र 40 वर्ष बताया गया है।
वहीं दूसरी ओर तहसील चमोली अंतर्गत पीपलकोटी पीपलकोटी के समीप स्यूंण गांव की एक युवती मेनागाड में बहकर लापता हो गई, जबकि उसके साथ की महिला गदेरे को तैरकर किनारे आ गई और बच गई। उसे 108 वाहन सेवा से प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस, राजस्व टीम, एसडीआरएफ और आपदा प्रबंधन की टीम के साथ ही ग्रामीण भी लापता युवती की तलाश में जुटे हैं। अभी तक भी युवती का कोई पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि दोनों घास लेने गए थे, लौटते वक्त पुलिया से गुजरते ही पुलिया टूट गई और दोनों मेनागाड में समा गए। युवती के साथ ही महिला तैरकर बाहर आ गई, लेकिन युवती का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। बताया जा रहा है कि युवती का नाम राजेश्वरी है। जबकि माघी देवी नाम की महिला बच निकली। युवती की ढूंढखोज जारी है।