गोपेश्वर (चमोली)। बदीनाथ विधानसभा उप चुनाव के लिए आठ जुलाई से पोलिंग पार्टियों का मूवमेंट शुरू होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना ने शनिवार को सभी सड़क निर्माणदायी संस्थाओं और व्यवस्थाओं से जुड़े नोडल अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने निर्देशित किया कि भारी बारिश के कारण अवरूद्व होने वाली सड़कों को तत्काल सुचारू करना सुनिश्चित करें।

 जिला निर्वाचन अधिकारी ने सड़क निर्माणदायी संस्थाओं को निर्देश दिए कि जो भी सड़के अभी बंद है उनको तत्काल सुचारू करें। जहां पर भी सड़क मार्ग बाधित होने का अंदेशा है, वहां पर पहले से विभागीय इंजीनियर सहित मशीन तैनात रखें। सभी सड़क निर्माणदायी संस्थाएं आपस में बेहतर सामजस्य बनाकर उप चुनाव के दौरान सड़कों पर आवाजाही सुचारू रखना सुनिश्चित करें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने वाहन व्यवस्था के नोडल अधिकारी को निर्देश दिए कि चिन्हित स्थलों पर पोलिंग पार्टियों के पारगमन के लिए दोनों ओर से रिजर्व वाहनों को तैनात रखा जाए। वैकल्पिक पैदल मार्गो को दुरूस्त रखा जाए। बारिश से बचने के लिए मतदान कर्मियों, सुरक्षाबलों और ईवीएम एवं अन्य मतदान सामग्री की सुरक्षा के लिए रेनकोट, बरसाती की समुचित व्यवस्था की जाए। मतदेय स्थलों पर विद्युत, पेयजल, क्यू-शेड के साथ ही मतदान कार्मिकों के ठहरने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था भी सुनिश्चित करें।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने लोनिवि, आरडब्लूडी, पीएमजीएसवाई, एनएचआईडीसीएल, बीआरओ तथा सड़क मार्ग से संबंधित अन्य विभाग, विद्युत, पेयजल, चिकित्सा, आपदा प्रबंधन और तहसील प्रशासन को आपस में निरंतर समन्वय रखते हुए अपरिहार्य परिस्थिति से निपटने हेतु कंटीजेन्सी प्लान के साथ सजग और सर्तक रहने के निर्देश दिए। बैठक में अपर जिला निर्वाचन अधिकारी अभिनव शाह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी विवेक प्रकाश, पोखरी एसडीएम कमलेश मेहता, जोशीमठ एसडीएम सीएस वशिष्ठ, ग्रामीण निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अला दिया, आपदा प्रबंधन अधिकारी एनके जोशी आदि मौजूद थे।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
                   
                                                         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!