गोपेश्वर (चमोली)। जिले के कृषि विज्ञान केंद्र ग्वालदम की ओर से जिले के जनजाति कृषक समूहों को निशुल्क पावर वीडर वितरित किये गये।
खेल मैदान गोपेश्वर में आयोजित एक कार्यक्रम में केन्द्र का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रभारी अधिकारी अनिल पंवार, डा. विजेता, सुश्री हिना कौसर ने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के सौजन्य से चल रही ’’ट्राइबल सब प्लान’’ परियोजना के अन्तर्गत जिले के जनजाति बहुल्य ग्रामों के चिह्नित किये गये कृषक समूहों जिसमें सेवा उर्वषी स्वंय सहायता समूह, ग्राम-मेरग, गणेशपुर (जोशीमठ), श्री सरस्वती महिला स्वंय सहायता समूह, ग्राम-माणा, घिंघराण (जोशीमठ), जय मां नन्दा जैविक खेती समूह, ग्राम-परसारी (जोशीमठ), जय नृसिंह देवता स्वंय सहायता समूह, ग्राम-लाता (जोशीमठ) के साथ बैठक की गयी। बैठक के दौरान कृषि विज्ञान केन्द्र, ग्वालदम की ओर से इन कृषक समूहो को मुख्य विकास अधिकारी चमोली डा. ललित नारायण मिश्र, मुख्य कृषि अधिकारी विजय प्रताप मौर्य, मुख्य उद्यान अधिकारी तेजपाल सिंह की मौजूदगी में पावर वीडर वितरित किये गये। साथ ही कृषकों को खेती से संबंधित जानकारी भी दी गई।