देवाल (चमोली)। चमोली जिले के देवाल विकास खंड के वाण गांव के ग्रामीणों ने नंदा राजजात यात्रा का पैराणिक लॉर्ड कर्जन पैदल मार्ग का ग्वालदम से रूपकुंड तक सुधारीकरण करने, राइका वाण का मुख्य भवन बनाने सहित गांव की समस्याओं के समाधान का ज्ञापन क्षेत्र भ्रमण पर पहुंचे जिलाधिकारी चमोली हिमांशु खुराना को दिया है। जिलाधिकारी ने लोगों की समस्या को गंभीरता से सुना और समस्याओं के हल का सकारात्मक आश्वासन दिया है।
वाण गांव के पूर्व क्षेपस और सामाजिक कार्यकर्ता हीरा सिंह पहाड़ी ने जिलाधिकारी के सम्मुख क्षेत्र की समस्याओं के बारे में बताते हुए कहा कि राजजात यात्रा का लॉर्ड कर्जन पैदल रास्ता ग्वालदम, लोहाजंग, वाण, वेदनी, रूपकुंड पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है। इस रूट को गूगल के मानचित्र में सही दर्शाया जाय, राजकीय इंटर कालेज वाण 1991 में बने जूहा स्कूल के जीर्ण भवन में चल रहा है, स्कूल में प्रधानाचार्य और अन्य स्टाफ की कमी बनी है। स्कूल का अपना भवन नहीं है। जिसमें पठन-पाठन भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्कूल भवन की सख्त जरूरत है। वाण लोहाजंग सड़क का सुधारीकरण सहित स्वास्थ्य सुविधाएं की सुधारने की मांग उठाई है।