गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर की नगर पालिका परिषद में अध्यक्ष पद के निर्दलीय प्रत्याशी अनूप पुरोहित अंकोला के समर्थन में शनिवार को बेरोजगार संघ के प्रदेश अध्यक्ष बॉबी पंवार और पत्रकार व समाजसेवी त्रिभुवन चौहान ने एक चुनावी जनसभा कर मतदाताओं से आशीर्वाद मांगा।

गोपेश्वर के मुख्य बस स्टेशन पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य की भाजपा सरकार चुनाव को धनबल और सत्ता बल के आधार पर अपने पक्ष में करने का प्रयास कर रही है। वर्तमान समय में भाजपा सरकार के मंत्री से लेकर विधायक तक चुनाव प्रचार में लगे है, लेकिन जब कभी जनता को उनकी जरूरत पड़ती है तो ये सभी नदारत दिखायी देते है। सत्ता में रहते हुए विकास के कोई कार्य इस सरकार में हो नहीं रहे है और अब विकास के नाम पर जनता को गुमराह करने पर लगे है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के सभी निकाय क्षेत्रों में निर्दलीय प्रत्याशियों ने भाजपा के पसीने छुडवा दिये है इस लिए अब मुख्यमंत्री को मंचों से कहना पड़ रहा है कि निर्दलियों को अपना मतदान न करें। उन्होंने कहा कि यह चुनाव नगर के विकास के लिए है और नगर का विकास वही कर सकता है जो यहां सामाजिक सरोकारों से जुड़ा हो और जो आपके दुःखों को जनता हो। उन्होंने कहा कि गोपेश्वर नगर पालिका के अध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय रूप में चुनाव लड़ रहा अनूप पुरोहित कोई नया चेहरा नहीं है उसे आपने हर समय अपने साथ पाया होगा इसलिए जो आपके सुख दुख में आपके साथ हरदम तब खड़ा रहता है जब उसके पास कोई संसाधन नहीं है यदि आप उसे मजबूत करते है तो वह आपको और अधिक बेहतर कर दिखायेगा। इसलिए समय आ गया है कि सत्ता के मद में चूर लोगों को सबक सीखाया जाए और नगर के विकास के लिए एक जुटता के साथ निर्दलीय प्रत्याशी को अपना आशीर्वाद दें।

जन सभा को संबोधित करते हुए पत्रकार और समाज सेवी त्रिभुवन सिंह चौहान ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा और कांग्रेस के पास ऐसा कोई मुद्दा नहीं है जिसके आधार पर वह चुनाव जीत सके इसलिए वह यहां के युवाओं को सपने दिखाने में लगी है। उन्होंने कहा कि जिन नेताओं ने आज तक यहां की समस्याओं पर कोई आवाज नहीं उठायी वे इस चुनाव में पहाड़ में आकर हमें विकास के सपने दिखा रहे है। उन नेताओं के लिए ये चुनाव नहीं बल्कि चुनाव के नाम पर राजनैतिक पर्यटन क्षेत्र बना हुआ है। इसलिए समय आ गया है ऐसे लोगों को सबक सीखाया जाए। उन्होंने कहा कि बेटी पढाओं बेटी बचाओ का नारा तो देते है लेकिन अंकिता भंडारी के परिजनों को न्याय नहीं दिला पाये। इसलिए मातृशक्ति, युवाओं, बुर्जुगों को आगे आकर अपनी एकजुटता का परिचय देना होगा।

गोपेश्वर नगर पालिका परिषद के निर्दलीय प्रत्याशी अनूप पुरोहित ने कहा कि उनका जीवन हर समय समाज सेवा के लिए समर्पित रहा है। बीस वर्ष से अधिक समय से क्षेत्र के लोगों को बीच रहते हुए कार्य किया है। उन्होंने कहा कि उनका मकसद है यहां के नगर पालिका पूरे प्रदेश में एक मॉडल के रूप में पहचानी जाए, यहां के युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त हो, मातृशक्ति को उनकी आर्थिकी बढ़ाने के लिए स्वरोजगार के संसाधन विकसित किये जाएं, बेरोजगार युवाओं को प्रतियोगितात्मक परीक्षाओं की तैयारी के लिए सुविधा मिले इस पर कार्य किया जाएगा। साथ ही सभी को साथ लेकर नगर के विकास के लिए एक रूपरेखा तैयार की जाएगी। उन्होंने सभी मतदाताओं से नगर के विकास के लिए अपना आशीर्वाद देने की अपील की। लोक कवि वृजेश ने भी अपनी कविता के माध्यम से कांग्रेस और भाजपा पर कड़ा प्रहार किया। इस मौके पर प्रो. डीआर पुरोहित, अधिवक्ता धूम सिंह नेगी, नरेंद्र सिंह, श्रीमती शशी देवी, विजय, सूरत सिंह राणा, अखिलेश, दीपकला झिक्वाण, मोनिका पुरोहित आदि मौजूद थे।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
                   
                                                         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!