नंदप्रयाग (चमोली)। देश में कोरोना की एक बार फिर से दस्तक के साथ ही नगर पंचायत नंदप्रयाग ने क्षेत्र में जागरूता अभियान शुरू कर दिया है। सोमवार को नगर पंचायत के कर्मचारियों ने नगर के बाजारों में मास्क बांटकर लोगों को कोरोना के निर्धारित नियमों का पालन करने के लिये जागरूक किया। नगर पंचायत अध्यक्ष डा. हिमानी वैष्णव और अधिशासी अधिकारी रघुवीर राय ने नगर क्षेत्र में बिना मास्क भीड़भाड़ में न जाने, शारीरिक दूरी बनाए रखने और सेनेटाइजर के उपयोग की अपील की है। नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना महामारी को जगरूकता और चिकित्सकों की ओर से बताई जा रही सावधानियों से रोका जा सकता है। जिसे लेकर नगर क्षेत्र में जागरूकता अभियान शुरू किया गया है। उन्होंने नगरवासियों से बच्चों के प्रति सजग रहने की बात कही है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें