गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर के गंगोलगांव में क्षेत्र और गांव की सुख समृद्धि तथा खुशहाली के लिए क्षेत्रपाल देवता के मंदिर में नवरात्रि पर्व पर नौ दिवसीय नव दुर्गा पाठ का आयोजन किया गया जो सोमवार को हवन यज्ञ के साथ संपन्न हो गया है।
गोपेश्वर मुख्यालय से लगे गंगोलगांव क्षेत्रपाल मंदिर में नवरात्रि पर्व पर गांव और क्षेत्र की खुशहाली की कामना को लेकर नौ दिवसीय नव दुर्गा पाठ का आयोजन किया गया। समापन के अवसर पर मंदिर में सोमवार को पूजा, पाठ और हवन किया गया, वहीं गांव से बाहर रह रहे लोग भी इस पूजा पाठ में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं। मंदिर में आयोजित नव दुर्गा पाठ में क्षेत्रपाल देवता के पश्व अजय रावत पर क्षेत्रपाल देवता के अवतरित होने पर सभी भक्तों की मनोकामना, क्षेत्र की खुशहाली और सुख समृद्धि का आशीर्वाद दिया। उन्होंने बताया कि क्षेत्रपाल मंदिर में पांच साल बाद नव दुर्गा पाठ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुजारी विनोद रावत, भूपेंद्र रावत, राम सिंह राणा, जगत सिंह, हरीश सिंह, गोविंद सिंह, बलवंत राणा साहित ग्रामीण मौजूद थे।