गोपेश्वर (चमोली)। राजकीय स्नाक्तोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर की एनएसएस इकाई की ओर से शनिवार को कौमी एकता सप्ताह के तहत भाषाई सदभाव दिवस मनाया गया। जिसमें आयोजित गोष्ठी में बोलते हुए वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पूजा राठौर ने कहा कि भाषा के आधार पर अपने या समाज को बांटना नहीं चाहिए कहा कि हिंदुस्तान एक है और अनेकता में एकता ही हमें अन्य देशों से अलग करती है। प्रांत-प्रांत पर बोलियां बदलती रहती है परंतु फिर भी भारत की सुंदरता में कोई कमी नहीं आती यह प्रमाण है इस बात का कि भारत अखंड था अखंड है और हमेशा रहेगा। उन्होंने कहा कि हमें आपस में प्रेम भाव से मिलजुलकर साथ रहना है और भाईचारे को फैलाना है। इस मौके पर छात्र-छात्रों की ओर से साक्षरता कार्यक्रम आयोजित जिसमे बच्चों, बुजुर्गाे, महिलाओं ने भागेदारी निभाई इस अवसर पर एनएसएस की छात्रा प्रीति कंडेरी ने स्वरचित कविताओं का पाठ भी किया।