गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के दशोली विकास खंड के राइका कुजौं मैकोट का प्राथमिक विद्यालय तिफोरी में आयोजित सात दिवसीय एनएसएस शिविर शनिवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ संपन्न हो गया है।
एनएसएस के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि क्षेपंस राजेंद्र सिंह नेगी, डा. दुष्यंत पाल ने कहा कि छात्रों को एनएसएस के माध्यम से जीवन को बेहतर बनाने की शिक्षा मिलती है। इस मौके पर एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी आरपी सती ने कहा कि इन सात दिनों में स्वयं सेवियों ने कुजौं, मैकोट, तिफोरी, खंडरा और डुंग्री गांव में जागरूकता अभियान के साथ ही स्वच्छता अभियान भी चलाया। उन्होंने बताया कि विगत वर्ष एनएसएस का मोटो नशामुक्ति था जिसकी सफलता इसी बात से लगायी जा सकती है कि खंडरा गांव की महिला मंगल दल ने गांव में सार्वजनिक कार्यक्रमों में शराब परोसने पर तीस हजार रुपये का जुर्माना रखा था। जिसका नतीजा यह है कि आज गांव में शराब पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध है। जिसका श्रेय महिला मंगल दल अध्यक्ष पुष्पा देवी को जाता है। सात दिनों तक चले शिविर की आख्या सानिया ने प्रस्तुत की। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डा.पीपी पुरोहित, प्रधानाध्यापिका मुकेश बिष्ट, केएस गडिया, जयदीप झिक्वाण, विनिता झिक्वाण आदि मौजूद थे।