पोखरी (चमोली)। चमोली जिले के पोखरी विकास खंड के राजकीय इंटर कालेज रडुवा चांदनीखाल का सात दिवसीय एनएसएस शिविर डुंगर गांव में आयोजित किया जा रहा है। शिविर के तीसरे दिन रविवार को शिविरार्थियों ने गांव में एक जागरूकता रैली निकाल कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया साथ ही गांव के रास्तों, पानी के स्रोतों पर स्वच्छता अभियान चलाकर एकत्र किये गये कूड़े का निस्तारण किया।
एनएसएस के शिविरार्थियों ने गांव में लोगों को अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ बनाये रखने की अपील की। साथ ही ग्रामीणों से अपील की गई कि कूड़े को इधर-उधर बिखरे के बजाय उसकोे एक स्थान पर एकत्र कर उसे नष्ट कर दें ताकि वातावरण स्वच्छ बना रहे और किसी प्रकार की बीमारियों के खतरे से भी बचा जा सके। इस मौके पर शिक्षक मनमोहन पंवार और राकेश लाल मौजूद थे।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें