कर्णप्रयाग (चमोली)। चमोली जिले के कर्णप्रयाग-ग्वालदम मोटर मार्ग पर पाडली डाट पुल के समीप सिमली से कर्णप्रयाग आ रही एक मोटर साईकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें सवार दो युवकों में से एक की घटना स्थल पर मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर श्रीनगर को रेफर कर दिया गया है।
कर्णप्रयाग कोतवाली से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को सिमली से कर्णप्रयाग की ओर आ रही मोटर साइकिल संख्या यूके 11ए 853 पाडली डाट पुल के समीप अनियंत्रित होकर पिंडर नदी के किनारे जा गिरी। जिससे बाइक में सवार सिमली निवासी 25 वर्षीय अंकित कुमार पुत्र मोहन लाल की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि घिरतौली नंदासैण निवासी 23 वर्षीय मोहन कुमार पुत्र बिरेंद्र लाल गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना की सूचना मिलते ही कर्णप्रयाग से थानाध्यक्ष गिरीश चंद्र पुलिस फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंचे जहां से उन्होंने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। घायल युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।