गोपेश्वर (चमोली)। बदरीनाथ हाईवे के श्रीनगर के पास चमधार और शिव मंदिर में बंद होने के चलते चमोली जिले में पैट्रोल और डीजल की आपूर्ति बाधित हो गई है। जिससे जिले में वाहनों के संचालन में अब दिक्कतें आने लगी हैं। हाईवे के बाधित होने से पैट्रोल और डीजल की सप्लाई बाधित होने से गोपेश्वर और क्षेत्रपाल में स्थित पैट्रोल पम्प संचालकों ने तेल का विपणन बंद कर दिया है। वहीं जोशीमठ, सोनला, नगरासू के पैट्रोल पम्प भी खाली हो गये हैं। ऐसे में बरसात को लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारियों के दावों की पोल खुलने लगी हैं। जहां जिले में बीते दो दिनों तक विद्युत आपूर्ति बाधित पड़े रहने से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं अब पैट्रोल और डीजल की किल्लत से जूझना पड़ रहा है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें