गोपेश्वर (चमोली)। बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने एवं आम जनमानस को यातायात नियमों के प्रति जागरुक करने के लिए चमोली पुलिस की ओर से शुक्रवार को चमोली जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में वाहन चालकों के साथ आम जनमानस को शपथ दिलायी गई।
पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर जिले में चलाये जा रहे रहे यातायात जागरूकता अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को जनपद के सभी थाना और चैकी प्रभारियों की आरे से अपने-अपने क्षेत्र के टैक्सी चालकों एवं यूनियन के पदाधिकारियों के साथ स्थानीय जनता को बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं, मुख्य रूप से ओवर स्पीड़, ओवरलोडिंग, लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने, बिना लाईसेन्स अव्यस्कों के वाहन चलाने, शराब का सेवन कर वाहन चलाने जैसी लापरवाहियों और सड़क दुर्घटना पर अंकुश लगाने के लिए सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के पालन करने तथा स्थानीय नागरिकों, छात्र-छात्राओं को यातायात के नियमों के प्रति जागरुक करने की शपथ दिलाई गई।