कोटद्वार। कोतवाली कोटद्वार पर 27 फरवरी 2022 को वादी दिगम्बर सिंह पुत्र स्व. गजे सिंह रावत निवासी-दुर्गापुरी, घमण्डपुर कोतवाली कोटद्वार ने दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा वादी की पुत्री के एटीएम से पैसे निकालने में मदद करने के नाम पर धोखाधड़ी से एटीएम एक्चेंज करना व वादी के खाते रुपये 80,000/- की धनराशि निकालने के सम्बन्ध में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी। प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली कोटद्वार पर मु.अ.सं.- 66/2022, धारा-420 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर उक्त अभियोग की विवेचना उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार के सुपुर्द की गयी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल यशवन्त सिंह चौहान द्वारा आमजमानस के साथ हो रही धोखाधड़ी की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुये अभियोग का सफल निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक मनीषा जोशी के निर्देशन, पुलिस उपाधीक्षक कोटद्वार गणेश लाल कोहली के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार विजय सिंह व उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी कर घटना के त्वरित अनावरण हेतु मुखबिरों को सक्रिय कर इलेक्ट्रोनिक सर्विलांस व CCTV फुटेज से सूचना संकलन के आधार पर अभियुक्त (1) प्रवेश उर्फ पप्पू (उम्र-35 वर्ष) पुत्र चतर सिंह, निवासी-ग्राम महतौली थाना देवबन्द, जनपद-सहरानपुर (उ0प्र0) हाल पता-रावली महदूद थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार (2) लवकुश (उम्र-24 वर्ष) पुत्र कदम सिंह, निवासी-उपरोक्त को 10 मार्च 2022 को गिरफ्तार किया गया था। विवेचना के क्रम में मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त रोहित कुमार (उम्र-27 वर्ष) पुत्र अर्जुन सिंह निवासी-अभिषेक नगर, नवादा रोड़, सहारनपुर (उ0प्र0) को पुलिस द्वारा सुरागरसी पतारसी लगाकर अभिषेक नगर नवादा रोड़ सहारनपुर (उ0प्र0) से 16 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
पंजीकृत अभियोग
- मु.अ.सं.- 66/2022, धारा 420/120 बी भादवि।
अभियुक्तों का नाम पता
- रोहित कुमार (उम्र-27 वर्ष) पुत्र अर्जुन सिंह निवासी-अभिषेक नगर, नवादा रोड़, सहारनपुर (उ0प्र0)।
पुलिस टीम
- प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह-कोतवाली कोटद्वार
- उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार- कोतवाली कोटद्वार
- आरक्षी 110 ना.पु. रमेश राणा- कोतवाली कोटद्वार
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें