गोपेश्वर (चमोली)। विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के अवसर पर शुक्रवार को चमोली पुलिस की ओर से जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में गोष्ठियों का आयोजन किया।
पुलिस अधीक्षक चमोली यशवंत सिंह चैहान के निर्देश पर विभिन्न थाना क्षेत्रों में आयोजित गोष्ठी में पुलिस अधिकारियों ने अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के अधिकारों, अल्प संख्यक समुदाय के लोगो के कल्याण के लिये राज्य व केन्द्र सरकार की ओर से चलायी जा रहे विभिन्न योजनाओं एवं संवैधानिक अधिकारों में प्रचलित कानून, नियम व सुविधाओं आदि के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। साथ ही अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों की समस्या पूछी व उनका समाधान किया गया। सभी को आपसी भाईचारा व सौहार्द बनाये रखने के साथ भारत की एकता अखंडता अक्षुण्य बनाये रखने की अपील की गयी। कार्यक्रम के दौरान उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग एंव उत्तराखंड पुलिस विभाग के सहयोग से विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस जनजागरूकता कार्यक्रम के संबंध में प्रकाशित पत्रिका वितरित की गयी तथा वैश्विक महामारी कोविड-19 के दृष्टिगत मास्क वितरित कर कोविड-19 से बचाव के संबंध में जागरूक किया गया। इस मौके पर थानाध्यक्ष गोपेश्वर रविंद्र सिंह नेगी, एपीओ पूजा देवी, डीके अग्निहोत्री, एडवाकेट ज्ञानेंद्र खंतवाल, तनवीर अहमद, मंजूर आलम, मोहम्मद अतीक, तस्लीम मंसूरी, मोहम्मद अकरम, निसार अहमद, नूरुद्दीन खान, रिहान, कैलाश आदि मौजूद थे।