गोपेश्वर (चमोली)। भारतीय मानक ब्यूरो क्लब की ओर से शुक्रवार को राजकीय इंटर कालेज नंदप्रयाग में क्वीज प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें सपना खनेडा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। क्वीज प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को नगद धनराशि देकर पुरस्कृत किया गया।
भारतीय मानक ब्यूरो की ओर से आयोजित क्वीज प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान अभय भूषण और तृतीय स्थान अनुज उनियाल ने प्राप्त किया। क्वीज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को एक हजार, द्वितीय को साढे सात सौ तथा तृतीय स्थान वाले को पांच सौ रूपये की नगद धनराशि से पुरस्कृत किया गया जबकि तीन प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में ढाई-ढाई सौ की धनराशि दी गई। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नंदप्रयाग की चिकित्साधिकारी डा. कविता कंडेरी ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि प्रतियोगिता में विजेता होना ही बड़ी बात नहीं है बल्कि उसमें प्रतिभाग करना भी एक बड़ी बात है। इस लिए बच्चों को स्कूलों में आयोजित होने वाले हर कार्यक्रम में प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा को आगे बढ़ना चाहिए। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य केदार सिंह रावत, ताजबर सिंह फरस्वाण, बीएस नेगी, अवतार सिंह झिक्वाण, रमेश लाल रोधियाल, हरेंद्र रावत आदि मौजूद थे।