गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के कर्णप्रयाग महाविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग में परिषदीय गतिविधियों के तहत बुधवार को पादप जगत में विविधता विषय पर क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई।
क्विज प्रतियोगिता में मीनाक्षी राणा प्रथम, अक्षिता सेमवाल द्वितीय तथा साहिल रावत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में वनस्पति विज्ञान विभाग के सत्यराज सिंह ने पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में पाये जाने वाले अपुष्पीय पौधों, लाइकेन, कवको तथा सूक्ष्म जीवाणुओं के बारे में जानकारी दी। डॉ. बीपी भट्ट ने उच्च हिमालय क्षेत्र में पाए जाने वाली वनस्पतियों, औषधि पादपो एवं स्थानीय पेड़ पौधों की जानकारी छात्रों को दी। तथा डॉ. इंद्रेश कुमार पांडे ने ब्रायोफाइटा ,शैवाल, टेरिडोफाइटा एवं जिम्नोस्पर्म (उत्तराखंड के संदर्भ में) के विषय में छात्र-छात्राओं जानकारी दी गई।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें