पोखरी (चमोली)। चमोली जिले के पोखरी विकास खंड की तीन दिवसीय जूनियर और प्राथमिक वर्ग की ब्लाॅक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता बुधवार को पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हो गई है।

पोखरी मिनी स्टेडियम में आयोजित तीन दिवसीय ब्लाॅक स्तरीय जूनियर और प्राथमिक विद्यालयों की तीन दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन के मुख्य अतिथि प्रधानाध्यापक  विक्रम सिंह भंडारी की मौजूदगी में अंतिम दिवस की खेलकूद प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय बंगथल के अर्पित नेगी ने सौ मीटर, दो सौ मीटर और चार सौ मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया।  लंबी कूद में अर्पिता ने प्रथम, समीर ने द्वितीय और विवेक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।  बालक वर्ग जूनियर स्तर पर बालक वर्ग में थालाबैंड संकुल ने प्रथम, पोखरी संकुल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कबड्डी में प्राथमिक स्तर पर बंगथल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और सुलेख में प्राथमिक बंगथल के प्रणव नेगी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

प्रधानाध्यापक विक्रम सिंह भंडारी ने कहा जूनियर और प्राथमिक स्तर पर छात्र-छात्राओं के की ओर से खेल में इस बार छात्र-छात्राओं ने अधिक संख्या में प्रतिभा किया गया है। उन्होंने कहा कि यही से छात्रों को आगे बढ़ाने की प्रेरणा मिलती है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने खेल प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर डॉ. बृजेंद्र कठैत, चंद्र प्रकाश कंडारी, राकेश त्रिपाठी, पंकज पांडे, चंद्रप्रकाश नौटियाल, सुमन लता, विजय सिमल्टी, ताजबर राणा, उपेंद्र सती, विनोद सजवाण, कल्याण सिंह चैधरी, रघुवीर सिंह नेगी, प्रमोद असवाल आदि मौजूद थे।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
                   
                                                         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!