-राजनीतिक दलों को दी गई जानकारी
गोपेश्वर (चमोली)। उप जिला निर्वाचन अधिकारी विवेक प्रकाश की अध्यक्षता में शुक्रवार को राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बदरीनाथ विधानसभा उप चुनाव में उम्मीदवारों के चुनाव खर्च का आगणन करने के लिए विभिन्न सामग्री की दरों पर विस्तृत चर्चा करते हुए दरें निर्धारित की गई।
बैठक में अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश, नोडल अधिकारी व्यय अनुवीक्षण मुख्य कोषाधिकारी मामूर जहाँ, मानक रेट चार्ट समिति के अध्यक्ष चंचल बोहरा, कोषाधिकारी पंकज श्रीवास्तव एवं समिति के अन्य सदस्यों के साथ भाजपा से गोविंद सिंह, कांग्रेस से आनंद सिंह पंवार, आम आदमी पार्टी से अनूप सिंह रावत एवं सीपीआईएम से ज्ञानेन्द्र खन्तवाल मौजूद थे। बैठक में निर्वाचन आयोग के निर्देशों, प्रावधानों की जानकारी भी दी गई।
मानक रेट सर्वेक्षण समिति की ओर से बाजार सर्वे के आधार पर एकत्र किये गए विभिन्न वस्तुओं के रेट्स के बारे में विस्तार से बताया गया एवं समिति की ओर से प्रस्तुत रेट्स पर सभी दलों के प्रतिनिधियों की ओर से चर्चा के उपरान्त सहमति व्यक्त की गई। बैठक में मुख्य कोषाधिकारी मामूर जहां ने सभी दलों के प्रतिनिधियों को निर्वाचन व्यय संबंधी प्रावधानों से अवगत कराया। बताया कि विधानसभा उप निर्वाचन में अधिकतम व्यय सीमा 40 लाख निर्धारित की गई है।