जोशीमठ (चमोली)। मुख्यमंत्री के निर्देश पर चमोली जिले में पहुंचे प्रभारी सचिव हरबंस सिंह चुघ ने गुरूवार को औली पहुंचे। यहां उन्होंने अधिकारियों से वार्त कर जिले में सरकार की ओर से चल रही विकास योजनाओं के बारे में जानकारी ली।
गुरूवार को जोशीमठ में प्रभारी सचिव ने शंकराचार्य के शीतकालीन गद्दी स्थल पहुंच कर आदि गुरु शंकराचार्य जी के गद्दी व भगवान नरसिंह के दर्शन किए। औली में उन्होंने पर्यटन क्षेत्र में हो रहे कार्यों को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा भी की। उन्होंने कहा कि चमोली में पर्यटन व्यवसाय के विकास की अपार संभावनाएं हैं। यहां पर स्कीइंग के लिए औली बहुत ही सुंदर जगह है। साथ ही जिले में कृषि और उद्यानीकरण के क्षेत्र में कार्य करने की संभावनाएं हैं। उन्होंने क्षेत्र में गुलाब की खेती कर रहे काश्तकारों की सराहना की। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को जिला मुख्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक करके विकास कार्यों की समीक्षा बैठक लेंगें।