गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर नगर में सीवर लाइन के रख-रखाव को लेकर उत्तराखंड पेयजल संसाधन, विकास एवं निर्माण निगम की लापरवाही लोगों के लिये आफत का सबब बन गई है। यहां सड़क पर कई स्थानों पर यहां नमामि गंगे की ओर तैयार सीवर लाइन लीकेज होने से सीवर का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। जिसे यहां सड़क पर लगा डामर उखने लगा है। वहीं लोगों को यहां गंदे पानी आवाजाही करने को मजबूर हैं।
बता दें कि गोपेश्वर में जलमल की सुचारु व सुगम निकासी के लिये नमामि गंगे योजना के तहत सीवर लाइन का निर्माण किया गया है। लेकिन लाइन के रख-रखाव में यहां लाइन कई स्थानों पर खराब होने लगी है। ऐसे में नगर के जीरो बैंड सड़क पर बीते 15 दिनों से सीवर लाइन के बाधित होने के चलते सीवर का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। सड़क पर बह रहे पानी से जहां सड़क का डामर उखड़ने से यहां सड़क दुर्घटनाओं को न्यौता दे रही है। वहीं दूसरी घिंघराण सड़क पर सुबह-शाम घूमने जाने वाले लोगों को यहां गंदे पानी से होकर आवाजाही करनी पड़ी रही है। स्थानीय निवासी भूपेंद्र कुमार, अनुराग पोखरियाल और राजेंद्र प्रसाद का कहना है सड़क के बीचोंबीच सीवर लाइन का चैम्बर क्षतिग्रस्त पड़ा हुआ है। जिससे यहां सीवर का पानी सड़क पर बह रहा है। जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
क्या कहते है अधिकारी
जल संस्थान की ओर से बिना सीवर लाइन के स्थलीय निरीक्षण के नई लाइनों पर संयोजन करने के चलते इस प्रकार की दिक्कतें आ रही हैं। मामला संज्ञान में आया है जल्द ही लाइन का निरीक्षण कर समस्या का निस्तारण कर लिया जाएगा।
संदीप कुमार, सहायक अभियंता, उत्तराखंड पेयजल संसाधन, विकास एवं निर्माण निगम, चमोली।